लखमीनिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15713 अप से यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का रिपोर्ट
दिनांक 22.05.25 को लखमीनिया स्टेशन में कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्र.आ./ प्रीतम कुमार, आरपीएफ बेगूसराय, के द्वारा ट्रेन पासिंग ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 15713 अप के समय 09.28 बजे खुलने के पश्चात चोर–चोर की आवाज सुनकर भाग रहे एक व्यक्ति को अन्य यात्रियों के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया । तभी एक लड़का अपनी मां के साथ आया और अपना नाम पता क्रमशः शिवजी कुमार, उम्र– 21 वर्ष, पिता भोला शर्मा, सा.– मथुरापुर, वार्ड नंबर – 06, थाना– बलिया, जिला बेगूसराय बताया और अपनी मां का नाम एवं शीला देवी बताया । पकड़ाए व्यक्ति के तरफ इशारा करते हुए बताया कि यही चोर मेरा मोबाइल चोरी करके भाग रहा था। प्रधान आरक्षी प्रीतम कुमार द्वारा इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बेगूसराय को दी गई। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार लखमीनिया स्टेशन पहुंचे तथा पकड़ाए व्यक्ति से पूछ ताछ किए । उसने अपना नाम पता मो. नियाज़, उम्र– 23 वर्ष, पे.– मो. अंजर, सा.– वैदाबाग, वार्ड नंबर – 21, थाना– बलिया, जिला– बेगूसराय बताया । आगे पूछने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पैंट के दाहिने पॉकेट से एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट मोबाइल जिसका IMEI नंबर – 867797072977195/87 जिसमें सिम नंबर – 7464007597 लगा हुआ निकाला , जिसे पीड़ित व्यक्ति ने अपने मोबाइल के रूप में पहचान किया । तत्पश्चात सभी को बेगूसराय लाया गया जहां एक लिखित शिकायत पत्र पीड़ित व्यक्ति द्वारा जीआरपी बेगूसराय को दिया गया जिसके आधार पर जीआरपी बेगूसराय में कांड संख्या 37/25 दिनांक 22.05.25 u/s 304(2) BNS दर्ज किया गया। चोरित मोबाइल का अनुमानित मूल्य 22000/- है ।
सादर समर्पित ।
publish kusum news team