धनबाद: 22.05.25
दिनांक 05.06.25 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 22.05.25 से दिनांक 05.06.25 तक “प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त ” थीम पर आधारित “विश्व पर्यावरण दिवस अभियान” की शुरुआत की गयी है | इस अवसर पर आज धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स डेन से हिल कॉलोनी होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन पोर्टिको तक प्रभात फेरी निकाली गई । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन पोर्टिको में मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी जिसमें उन्होंने कहा कि शहर और पर्यावरण तथा अपने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए और अन्य लोगों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए | जब भी बाज़ार जाए तो साथ में कपड़े या जूट का थैला लेकर जाए एवं शहर को स्वच्छ रखने में पूरा योगदान दे | लोगों में जागरूकता हेतु धनबाद रेलवे स्टेशन पोर्टिको में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया | इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें सामूहिक रूप से हर संभव प्रयास करना चाहिए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए |
लोगों में जागरूकता हेतु मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेल एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा शपथ भी ली गई |
मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी
publish-kusum news team

