धनबाद: 21.05.25
आज धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा द्वारा ऑफिसर्स क्लब, धनबाद में अंतर विभागीय इनडोर खेलकूद चैंपियनशिप 2025 (बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम) का उद्घाटन किया गया | उन्होंने भाग लेने वाले सभी रेल कर्मियों एवं रेल कर्मियों के बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा कि हार-जीत से परे यह चैंपियनशिप आपके प्रयास, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है। आप पूरी लगन से खेलें और खेल भावना का परिचय दें | इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
इस चैंपियनशिप में –
- शतरंज में 02 कटेगरी मैच खेला जाना है – पुरुष और महिला |
- टेबल टेनिस, कैरम और बैडमिंटन में 03 कटेगरी मैच खेला जाना है – पहली कटेगरी में पुरुषों के मैच, दूसरी कटेगरी में महिलाओं के मैच तथा तीसरी कटेगरी में पुरुषों एवं महिलाओं के मिक्स मैच रखे गए है |
- बच्चों के लिए इवेंट दो कैटगरी में होंगे- 10-14 वर्ष और 14-18 वर्ष | इन दोनों आयु समूहों में बालकों और बालिकाओं के लिए अलग-अलग इवेंट होंगे | सभी चार इवेंट सिंगल्स फॉर्मेट में खेले जाएंगे |
मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी
publish-kusum news team

