Breaking News

तीन महीने के खाद्यान्न का उठाव व डोर स्टेप डिलिवरी एक साथ करने का निर्देश

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला ने आज सभी मार्केटिंग ऑफिसर, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, सहायक गोदाम प्रबंधक तथा डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ताओं साथ बैठक कर जून, जुलाई एवं अगस्त महीने के खाद्यान्न का उठाव व डोर स्टेप डिलीवरी एक साथ करने का निर्देश दिया।

पदाधिकारियों ने कहा कि 31 मई तक जून एवं जुलाई महीने का उठाव व डोर स्टेप डिलीवरी पूरा करें। वहीं अगस्त महीने का उठाव व डोर स्टेप डिलीवरी 1 जून से 15 जून तक पूरा करें। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए परिवहन अभिकर्ताओं को अतिरिक्त वाहनों का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही कहा कि माह जून एवं जुलाई का वितरण 01.06.2025 से 15.06.2025 तक पूरा करें। जबकि अगस्त का वितरण 16.06.2025 से 30.06.2025 तक पूरा करें।

अधिकारियों ने कहा कि लाभुकों को जिस माह के लिए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, उस माह के लिए लाभुकों का अलग बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा।

बैठक में एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा जिला आपूर्ति कार्यायल के कर्मी श्री संदीप कुमार महतो, श्री अमित कुमार व शाहबाज हुसैन अंसारी भी मौजूद थे।

Team PRD Dhanbad

कुसुम न्यूज़ ब्यूरो से

Leave a comment