◆जिला सहकारिता विकास समिति एवं जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
◆विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पैक्सों हेतु 500 एमटी क्षमता वाले गोदामों का हुआ चयन
■आज दिनांक 13 मई 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के निमित्त जिला सहकारिता विकास समिति(District Co-operative Development committee) की बैठक का आयोजन समाहरणालय में की गयी।
■बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर द्वारा पैक्सों के सदस्यता वृद्धि अभियान सभी पंचायतों में डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन, सभी पंचायतों में मत्स्य कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को वार्षिक कार्य योजनाबनाने का निर्देश दिया गया।
■वर्ष 2024 25 के लिए 101 पैक्सों का कंप्यूटरीकरण हेतु चयन कर विभाग को भेजा गया तथा सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के 46 पैक्सों(MPSC) के झार सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
■वहीं डीएलएमसी की बैठक में निरसा प्रखंड अंतर्गत घाघरा पैक्स तथा बलियापुर प्रखंड अन्तर्गत बलियापुर पैक्स एवं वीरसिंघपुर पैक्स, तथा तोपचांची प्रखंड अंतर्गत खरियो पैक्स में 500 एमटी क्षमता के गोदाम का चयन किया गया।
■बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती उषा किरण, जीएल कृषि पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
Team_PRD_Dhanbad
कुसुम न्यूज़ ब्यूरो से
