धनबाद। बीते दिनों रणधीर वर्मा चौक पर पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार तथा उनपर किए हमले को लेकर मानव अधिकार प्रोटेक्शन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त के नाम एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा को एवं एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
इसमें पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार तथा उनपर हमला करने वाले दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए एडीएम से कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। वे समाज के हर सुख दुख के साथी हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को 16 अप्रैल 2025 की रणधीर वर्मा चौक की घटना से अवगत कराया। साथ ही बताया कि 17 अप्रैल 2025 को घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध धनबाद थाना में प्राथमिकी संख्या 122/25 दर्ज कराई है। इसके बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
प्रतिनिधिमंडल में मानव अधिकार प्रोटेक्शन झारखण्ड के महासचिव मुख्तार अहमद, सचिव सुदिष्ट कुमार, कानूनी सलाहकार धनंजय कुमार सिंह, धनबाद जिला सचिव हाजी जमीर आरिफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष गीता सिंह, सुशीला देवी, सुनील सिंह, परमेश दास, शादाब आलम उपस्थित थे।