Breaking News

धनबाद- पहाड़पुर खंड में चलाया चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान |

Share This News

धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है | इसी क्रम में गोमो की 02 टिकट चेकिंग दस्ता एवं कोडरमा की 01 टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा आज दिनांक 18.04.25 को धनबाद- गोमो- कोडरमा- पहाड़पुर रेलखंड में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा कर रहे कुल 276 यात्रियों को पकड़ा गया | इस दौरान उनसे 01 लाख 21 हज़ार 910 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई | धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में यह जारी रहेगी । इस तरह के जांच अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे अगली बार टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)

Leave a comment