Breaking News

धनबाद स्टेशन रोड पर चला तंबाकू नियंत्रण अभियान, दुकानदारों को किया गया जागरूक

Share This News

धनबाद, 05 अप्रैल 2025:उपायुक्त धनबाद के निर्देश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार की अगुवाई में जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के साथ मिलकर स्टेशन रोड धनबाद में तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्रतिबंधित निकोटीन युक्त पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाना और कोटपा 2003 (COTPA 2003) के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू कराना था।

अभियान के दौरान कोटपा 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध, तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन प्रतिबंध, 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक, खुले सिगरेट की बिक्री न करना, और तंबाकू उत्पादों को टांगकर न बेचना जैसे नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित लगभग 15 दुकानों के संचालकों को जागरूक किया गया।

सभी दुकानदारों को “तंबाकू का सेवन हानिकारक है” वाले चेतावनी पोस्टर निःशुल्क वितरित किए गए और उन्हें अपने प्रतिष्ठानों में इसे प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान कहीं भी प्रतिबंधित निकोटीन युक्त पान मसाला की बिक्री नहीं पाई गई।

फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने बताया कि भविष्य में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी ऐसे ही अभियान चलाए जाएंगे ताकि निकोटीन युक्त पान मसाला, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।

इस अभियान में जिला तंबाकू नियंत्रण सेल के राहुल कुमार, शुभंकर मैत्रा, तथा खाद्य सुरक्षा कार्यालय से राहुल कुमार पासवान भी शामिल रहे।
अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में कानून के उल्लंघन की स्थिति में दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a comment