Breaking News

धनबाद में 4 से 13 अप्रैल तक पुस्तक मेला, 55 स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Share This News

धनबाद: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 4 से 13 अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष मेले का थीम “आमी मानोब संतान” रखा गया है। सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।पुस्तक मेले का समय व प्रवेश शुल्क:मेला प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश शुल्क ₹10 निर्धारित किया गया है, हालांकि 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।

छात्रों व युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम:6, 7 और 10 अप्रैल को स्टूडेंट फोरम में भाषण प्रतियोगिता होगी।5 अप्रैल को रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।6 अप्रैल सुबह 10:30 बजे सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता होगी।प्रकाशक व स्टॉल:मेले में 55 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें आनंदा, देज़, वुडपैकर, डॉल्फिन, मौसुमी प्रकाशनी, कानन प्रकाशनी, रोहिणी नंदन, बुक क्लब, साहित्य मंदिर, चित्रलेखा, बैभव, एलाइड बुक स्टोर सहित प्रमुख प्रकाशक शामिल होंगे। इसके अलावा, आईटीसी सनराइज, सेनको ज्वेलर्स, सेंट्रल बैंक सहित कई व्यावसायिक स्टॉल और फूड स्टॉल भी मौजूद रहेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम:हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। मंसूर फकीर खान समापन दिवस पर अपनी टीम के साथ विशेष प्रस्तुति देंगे।संस्था के पदाधिकारी:संवाददाता सम्मेलन में संस्था के सचिव गोपाल भट्टाचार्य, अध्यक्ष अतनु गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिरणमय मित्रा, वरिष्ठ सदस्य सपन माझी, नारायण राय चौधरी, सुभाषित सेनगुप्ता, गंगाधर भूई, विनायक घोष सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a comment