धनबाद, 3 अप्रैल 2025 – धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग अभियान के तहत धनबाद-कोडरमा रेलखंड में विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई 2 अप्रैल की रात से 3 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे तक चली, जिसमें बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा कर रहे 124 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे कुल ₹49,380 जुर्माना वसूला गया और उन्हें भविष्य में उचित टिकट लेकर यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।
धनबाद मंडल द्वारा यह अभियान यात्रियों में अनुशासन बनाए रखने और बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया गया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सही टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।