धनबाद, 3 अप्रैल 2025 – चैती छठ महापर्व के अवसर पर न्यू मटकुरिया रेलवे लाइन के किनारे आकर्षक रूप से सजे जलाशय कुंड में अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी के नेतृत्व में काजल किन्नर ने भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान किन्नर समाज ने जजमानों के घरों में सुख-समृद्धि और धनबादवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर छम छम देवी, आइकॉन श्वेता किन्नर समेत कई किन्नर समाज के सदस्य और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित थे। भक्तिमय वातावरण में बैंड-बाजों की धुनों के बीच श्रद्धालु भगवान सूर्य की आराधना में लीन दिखे। छठ व्रतियों की सेवा में निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, रेखा किन्नर सहित अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
छठ महापर्व के प्रति किन्नर समाज की आस्था और योगदान को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और इस आयोजन को सामाजिक समरसता की मिसाल बताया।