धनबाद, 2 अप्रैल 2025: कोयलांचल में चैती छठ महापर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के शिष्य काजल किन्नर ने न्यू मटकुरिया रेलवे लाइन के किनारे छठ महापर्व का आयोजन किया।छमछम देवी ने बताया कि किन्नर समाज जजमानों के घरों में खुशियां लाने और समाज की समृद्धि के लिए छठ महापर्व करता है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 50 वर्षों से छठ कर रही थी, लेकिन अब उम्र के कारण असमर्थ हूं, इसलिए मेरे शिष्य इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।”
जब छमछम देवी न्यू मटकुरिया पहुंचीं, तो किन्नर समाज ने उनका भव्य स्वागत पुष्प वर्षा और माल्यार्पण से किया। स्थानीय महिलाओं ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।शिष्य काजल किन्नर ने निभाई छठ व्रत की परंपराछठ कर रही काजल किन्नर ने कहा, “मैं पिछले 6 वर्षों से चैती छठ कर रही हूं। मेरी गुरु माता छमछम देवी अब छठ करने में असमर्थ हैं, इसलिए मैं यह पवित्र अनुष्ठान कर रही हूं।”इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, रेखा किन्नर समेत कई किन्नर समाज के सदस्य छठ महापर्व में शामिल हुए।छठ महापर्व के प्रति किन्नर समाज की आस्था और समर्पण समाज के लिए प्रेरणादायक है और इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने में उनका योगदान सराहनीय है।