धनबाद: न्यू जोहरी बाजार बैंक मोड़ और बीएलबीएल सरायढेला प्रतिष्ठान ने रविवार को बीएलबीएल सरायढेला में प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने अक्षय तृतीया ऑफर 2025 की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक रूपेश सिन्हा ने ऑफर की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह धनबादवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस विशेष ऑफर के तहत 10 ग्राम सोने पर ₹4000 की छूट, हीरे के आभूषणों पर 20% की फ्लैट छूट, चांदी के आभूषणों की बनवाई पर 20% की छूट दी जा रही है। साथ ही, बिल मूल्य के अनुसार ग्राहकों को विशेष उपहार भी मिलेगा।इस ऑफर के तहत ग्राहकों को दोहरी दर सुरक्षा का लाभ मिलेगा, यानी अगर सोने का भाव बढ़ता है तो बुकिंग के समय का मूल्य मान्य रहेगा, और यदि घटता है तो कम भाव पर बिलिंग होगी।
रूपेश सिन्हा ने बताया कि दोनों स्टोर्स में नवीनतम आभूषण संग्रह पेश किया गया है, जिसमें कुंदन, अनकट पोल्की, जड़ाऊ, एंटीक, प्लेन गोल्ड, प्लेटिनम आदि के शानदार डिजाइन उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए पुराने गोल्ड एक्सचेंज, जर्मन कैरेटोमीटर से मूल्यांकन, स्टडेक्स इंडिया द्वारा कान छिदवाने की सुविधा, एमएमटीसी सिक्कों की बिक्री, और ज्योतिषीय परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है।स्टोर में डिजाइनर लहंगे, साड़ियां, कुर्तियां, गाउन, वेस्टर्न ड्रेसेस की विस्तृत रेंज उपलब्ध है, साथ ही डिजाइनर की मदद से सिलाई की सुविधा भी दी जा रही है। बच्चों के लिए स्पेशल प्ले रूम भी बनाया गया है, जहां बेबी सिटर की देखरेख में वे खेल सकते हैं, जिससे माता-पिता आराम से खरीदारी कर सकें।
इसके अलावा, न्यू जोहरी बाजार और बीएलबीएल ने शुभ विवाह बचत योजना भी शुरू की है, जिसमें 9+1, 10+1 और 11+1 महीनों की बचत योजना के विकल्प दिए गए हैं। इस योजना की अधिक जानकारी स्टोर पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।प्रेस वार्ता में महाप्रबंधक रूपेश सिन्हा, नयन गुहा, रति कुमारी और रोशन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने सभी ग्राहकों को स्टोर पर आकर इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।