भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने गोविंदपुर जैप-3 में आयोजित किया रक्तदान शिविर

Share This News

धनबाद, 30 मार्च 2025 – भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, धनबाद की ओर से रविवार को गोविंदपुर जैप-3 परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जैप-3 के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का परिचय दिया।रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह ने स्वयं रक्तदान किया और कहा, “रक्तदान एक महान मानवता सेवा है। यह किसी गंभीर इलाजरत मरीज की जान बचा सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।”इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, ब्लड डोनेशन नोडल पदाधिकारी बेनजीर परवीन, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह, आजीवन सदस्य सुजीत कुमार, उज्जवल नायक, मो. इरशाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ब्लड बैंक से संजीता, राजू, शिवप्रसाद और राजकुमार की टीम ने शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया। वहीं, जैप-3 के हवलदार दिवाकर कुमार समेत अन्य जवानों ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।रक्तदान शिविर का सफल समापन हुआ और आयोजकों ने इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a comment