गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता से गोवंश तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। झारखंड महाविद्यालय के समीप कुलगू टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने एक कंटेनर को रोका, जिसमें क्रूरता पूर्वक भरे गए कई गोवंश मिले।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को जब्त कर लिया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए कंटेनर को रोककर इसकी सूचना निमियाघाट थाना पुलिस को दी। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सूचना देने के बाद भी करीब दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे संदेह पैदा हुआ कि कहीं यह तस्करी किसी बड़े नेटवर्क की मिलीभगत का हिस्सा तो नहीं है।
इस दौरान ड्राइवर और खलासी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।ग्रामीणों के अनुसार, कंटेनर में गोवंशों को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इनमें कई नवजात बछड़े भी थे, जबकि कुछ गायें घायल अवस्था में पाई गईं। यह कंटेनर बिहार से लोड होकर गिरिडीह, तोपचांची, राजगंज, बरवाड़ा, गोविंदपुर, धनबाद, निरसा होते हुए बंगाल ले जाया जा रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही पीपल फॉर एनिमल्स और जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के अध्यक्ष राणा प्रताप ने एसपी और डीसी गिरिडीह से संपर्क कर तस्करी रोकने की अपील की।
इसके बाद निमियाघाट थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया और सभी गोवंशों को गौशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू की।स्थानीय लोगों का कहना है कि झारखंड में गोवंश तस्करी का धंधा बेखौफ जारी है। तस्करों को पुलिस और एजेंटों का संरक्षण प्राप्त है, जो हाईवे पर गाड़ियों को पास करवाने में मदद करते हैं और पकड़े जाने पर रिश्वत देकर मामले को मैनेज कर लेते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर से प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल, पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस नेटवर्क की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों ने तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने और इसमें शामिल बड़े सिंडिकेट की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मीडिया और जागरूक लोग सतर्क न रहते, तो यह तस्करी बेरोकटोक जारी रहती। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है।