25 चालकों के नेत्रों की हुई जांच

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर आज तीसरे दिन भी सदर अस्पताल में सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। आज 25 वाहन चालकों के नेत्रों की जांच हुई।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय, जिले के सभी प्रखंड, सभी अंचल सहित सभी सरकारी कार्यालयों के वाहन चालकों को अपने नेत्रों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। नेत्र जांच करने के बाद जिन चालकों की आंखें कमजोर होगी उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मा देने के लिए निर्देशित किया है।

सरकारी वाहन चालकों के लिए 14 जनवरी तक सदर अस्पताल में नेत्रों की जांच की जाएगी।

Leave a comment