
आसनसोल (ASANSOL): वार्ड 49 के गिरजामोड़ स्थित हॉकर मार्केट पर इन दिनों एक बड़ा खतरा मँडरा रहा है। मार्केट के कारोबारियों के मुताबिक, उनकी दुकानों के ठीक सामने लगा 11 हजार वोल्ट बिजली सप्लाई वाला खंभा कब गिर पड़े—किसी को नहीं पता। खंभे का निचला हिस्सा पूरी तरह जंग खा चुका है और किसी तरह टिका हुआ दिखाई देता है। दुकानदारों का कहना है कि तेज हवा या आंधी आते ही यह किसी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।
व्यापारियों ने बताया कि यदि खंभा गिरा तो दुकानों को तो भारी क्षति होगी ही, साथ ही किसी की जान भी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कई बार हाटन रोड और आपकार गार्डन स्थित विद्युत कार्यालयों में शिकायत की, लेकिन ऑफ़िसों में बैठे अधिकारी शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजते रहे। लगातार उपेक्षा के बाद अब पीड़ित दुकानदार बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में हैं, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जा सके।