दिन में गंजा, रात में बालदार! मास्टर चोर की पोल खुली

Share This News

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पहचान छिपाने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाता था। दिन में उसका सिर पूरी तरह गंजा रहता था और जैसे ही रात होती, वह विग पहनकर बालों वाला लुक बना लेता था। इस ट्रिक की वजह से वह कई बार पुलिस की निगाहों से बच निकलता था। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जो मैनपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके खिलाफ चोरी, लूट और फायरिंग सहित करीब 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात सिकंदराबाद थाना पुलिस दनकौर रोड स्थित पावर हाउस के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा।

घायल आरोपित को तत्काल हिरासत में लेकर अस्पताल पहुँचाया गया और वहीं पूछताछ में उसकी असली पहचान सामने आई कि वह वही जीतू है, जिसकी तलाश में यूपी, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने उसके पास से हथियार, कारतूस, नगद और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। साथ ही उसकी वही विग भी मिली, जिसका उपयोग वह अपनी शक्ल बदलने के लिए करता था।

जांच में खुलासा हुआ है कि जीतू अपराध करने से पहले जान-बूझकर सिर साफ रखता था, ताकि सीसीटीवी फुटेज में गंजा चेहरा न पहचान में आए। और जैसे ही पुलिस की नज़र उस पर पड़ती, वह बाल पहनकर नया रूप बना लेता था। यही वजह है कि कई बार वह गिरफ्तारी से आसानी से बच निकलता था। फिलहाल पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में लग गई है और उसके पुराने मामलों की भी गहराई से जाँच की जा रही है।

Leave a comment