Breaking News

धनबाद: योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Share This News

धनबाद, 30 दिसंबर 2024: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री सादात अनवर ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान योजनाओं की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए।

योजनाओं पर विशेष जोर:बैठक में डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, एन.आर.एम., बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना, प्रोजेक्ट उन्नति, और प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की।

कड़े निर्देश:श्री अनवर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयकों, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों, और रोजगार सेवकों को जमीनी स्तर पर कार्य करने, सफाई देने के बजाय कार्य संपादन में तेजी लाने, योजनाओं की नियमित निगरानी करने और लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी फंड से जुड़ी योजनाओं के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।

सुधार की अपील:डीडीसी ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि जनता को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में शामिल अधिकारी:इस समीक्षा बैठक में डीआरडीए के निदेशक श्री राजीव रंजन, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री मनोज कुमार, जिला समन्वयक श्री सुशांत कुमार और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, व प्रखंड समन्वयक मौजूद रहे।

निगरानी और प्रगति पर जोर:डीडीसी ने जोर देकर कहा कि योजनाओं की धीमी प्रगति को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नियमित निरीक्षण और प्रगति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, ताकि सरकार की प्राथमिक योजनाओं का लाभ सही समय पर जनता तक पहुंच सके।

Leave a comment