आसनसोल: टीजी मोड़ खोलने की मांग पर तृणमूल का डीआरएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन, यात्रियों की कई समस्याएँ उठाईं

Share This News

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल टीजी मोड़ खोलवाने की मांग को लेकर तृणमूल ने डीआरएम ऑफिस का घेराव किया है, तृणमूल पार्षद मोमिता बिस्वास की अगर माने तो टीजी मोड़ रास्ते से आए दिन हजारों लोग आना -जाना करते हैं, उनकी अगर माने तो इसी रास्ते का इस्तेमाल कर ईस्टरन रेलवे हाई स्कुल सहित कई अन्य स्कुलों और कॉलेजों तक पहुँचते हैं, यहाँ तक की लोग इसी रास्ते से इलेकट्रोनिक्स, इलकेट्रीक, कपड़े, जूते, दवा सहित कई अन्य सामग्रीयों की खरीदारी करने भी जाते हैं, बहोत कम लोग हैं जो कोरपोरेशन या फिर आश्रम मोड़ वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वह रास्ते आए दिन जाम रहते हैं, यही कारन है की लोग टीजी मोड़ होकर अपने गणतव्य स्थान आने -जाने के लिये ज्यादा स्तेमाल करते हैं, ऐसे मे इस रास्ते को रेलवे द्वारा बंद कर दिए जाने के कारन लोगों को भारी समस्या हो रही है, जिन समस्याओं को देखते हुए कई लोगों ने स्थानीय तृणमूल पार्षद मोमिता बिस्वास के सामने उक्त रास्ते को खुलवाने के लिये अपील की जिसके बाद तृणमूल पार्षद लोगों को लेकर डीआरएम ऑफिस पहुँच गई और टीजी मोड़ रास्ते को जल्द से जल्द लोगों की सुविधा के लिये खुलवा देने की मांग करते हुए डीआरएम ऑफिस का घेराव कर दिया, ऐसे मे आम जनता की होने वाली समस्या की मांग डीआरएम तक पहुँच गई है पर समाचार लिखे जाने तक डीआरएम के द्वारा रास्ते को खोलने के विषय मे किसी भी तरह की कोई प्रतिकिर्या सामने नही आई है.

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment