सिंदरी में हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट स्थापना का कार्य आरंभ, HURL के CSR पहल को मिली सराहना

Share This News

सिंदरी(SINDRI): HURL के CSR के अंतर्गत FCIL सिंदरी नगर में रोशनी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम

HURL की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत DMC ने FCIL सिंदरी टाउनशिप में हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस कार्यवाही को स्थानीय व्यापारिक समुदाय और सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पहले ही शहर के पाँच महत्वपूर्ण स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का सुझाव दिया था। इस प्रस्ताव को सांसद कार्यालय, नगर आयुक्त रवि राज तथा गौतम मांझी ने भी मंजूरी देते हुए समर्थन प्रदान किया। जिन प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं, उनमें शहरपुर बाजार, हटिया, TOP मैदान, जय माता दी मंदिर परिसर और एसीसी गेट स्थित बजरंग बली मंदिर क्षेत्र शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, बाजार क्षेत्र में भी पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि रात के समय सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके। इन लाइटों से नाइट गार्डों और पुलिस गश्ती दल को निगरानी में मदद मिलेगी तथा चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने में सुविधा होगी।

व्यापारी समाज और चेंबर प्रतिनिधियों ने इस पहल के लिए HURL और सभी संबंधित अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment