Breaking News

धनबाद के असर्फी अस्पताल में तोड़फोड़ व पुलिस बल पर पथराव करनेवाले छह आरोपी गिरफ्तार, मरीज की मौत के बाद मचा था उपद्रव

Share This News

धनबाद के असर्फी अस्पताल में उपद्रव मचाने व पुलिस बल पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले माह 24 अक्टूबर की रात 8 लेन में सड़क में नंदू राय नामक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था.इलाज के लिए उसे असर्फी अस्पताल लाया गया था,इसी क्रम में नन्दु राय को चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था.बाद में मृतक के परिजनों एवं सहयोगियों के द्वारा असर्फी अस्पताल में जमकर उपद्रव मचाते हुए चिकित्सकों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही अस्पताल का करीब 40 से 50 लाख की सम्पति का नुकसान कर दिया गया था.उपद्रवियों को रोकने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपस्थित पुलिस बल पर भी पथराव किया गया था, जिससे पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। कांड के आलोक में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर कांड में संलिप्त छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि इस कांड में 40 से 50 अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज है और उनसभी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है.डीएसपी ने लोगों से यह भी अपील की है कि कभी लोग आक्रोशित होकर इस तरह से अस्पतालों में तोड़फोड़ न करें विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख़्ती से निपटेगी.

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment