धनबाद, 30 दिसंबर 2024: केंदुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक गोलीबारी की घटना ने सनसनी फैला दी। अपराधियों ने कोयला लोडिंग के लिए गए ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोली मार दी। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल चालक उमाशंकर सिंह ने बताया कि वह अपने खलासी नितीश कुमार के साथ बक्सर से कुसुंडा कोलियरी साइडिंग पर कोयला लोडिंग के लिए आए थे। सुबह करीब पांच बजे तीन युवक उनके पास आए और खैनी मांगी। उमाशंकर द्वारा खैनी नहीं होने की बात कहने पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में खलासी नितीश कुमार के पैर में गोली लगी, जबकि शोर मचाने पर अपराधी पहले भागने लगे, लेकिन वापस आकर उमाशंकर पर भी गोली चला दी। चालक को जांघ और हाथ में गोली लगी। वारदात के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है।
वकार हुसैन, थाना प्रभारी, केंदुआडीह: “घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। मामले की जांच चल रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।”
इस वारदात ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।