आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र /घुमकुड़िया भवन / मांझी भवन में वाद्य यंत्र कराया जाएगा उपलब्ध
आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र / घुमकुड़िया भवन / मांझी भवन में वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र / घुमकुड़िया भवन / मांझी भवन में क्रय समिति के माध्यम से वाद्य यंत्र क्रय प्रक्रिया के पूर्व आवश्यक वाद्य यंत्रों का चयन समिति द्वारा किया गया। इस दौरान मांदर, नांगाड़ा, बाँसुरी, बनाम (गीटर), सिंगा घरवा, मांदान भेड़, कोरताल (झाल), घुघरू (लीपुर), फिरी सेट, बाँस डंटा, ड्रेस धोती, सर्ट, पगड़ी सेट, मुरली आदि क्रय करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने जिला के सभी घुमकुड़िया भवन में 4 – 4 शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज़ अहमद, समिति के अन्य सदस्य तथा माननीय सांसद तथा माननीय विधायको के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
