Breaking News

सेविका व सहायिका को चयन पत्र, आंगनबाड़ी के बच्चों को वितरित किया स्वेटर

Share This News

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 नव चयनित सेविका व सहायिका को चयन पत्र एवं 5 लाभुकों को स्वेटर वितरण किया गया।

इसमें धनबाद सदर के बगुला 2 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एमेली सोरेन, धैया की मुनमुन मंडल, बांसजोड़ा 12 नंबर की निर्मला, कुम्हार पट्टी 2 की सहायिका सुमन कुमारी, कोला कुसमा की सरिता देवी, बाघमारा के अंगारपथरा 12 नंबर की उर्मिला देवी, तोपचांची के बिच्छाकाटा की जुबेदा खातून, मोहलीडीह की रीता कुमारी, बलियापुर के मल्लिकडीह कि प्रीति कुमारी एवं परघा नया टोला की सहायिका अनिता कुमारी को चयन पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही बाबूडीह आंगनबाड़ी केंद्र के आराध्या कुमारी, छोटी कुमारी, प्रिंस कुमार, लक्ष्मी कुमारी एवं अंजली कुमारी को स्वेटर वितरित किया गया।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment