Breaking News

धूम-धाम से मनाई गई धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा

Share This News

धनबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने आज भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर ‘धरती आबा’ की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो पुराना बाज़ार से शुरू होकर बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक तक पहुँची। मार्ग भर में कार्यकर्ताओं ने “भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें” व “संगठन” के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
चौक पर पहुँचने के बाद कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

प्रदेश सह मंत्री श्री अंशु तिवारी ने कहा:
“धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा हमारे देश की धरती पर जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और जनजातीय समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी जयंती हमें संघर्ष, त्याग और समाज के प्रति समर्पण का संदेश देती है। ABVP उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए सदैव संकल्पित है।”

ग्रामीण जिला संयोजक अनुभव शर्मा ने कहा:
“जनजातीय समाज को एकजुट कर अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले बिरसा मुंडा युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।”

महानगर मंत्री अभय जायसवाल ने कहा:
“यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्रनायकों के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है।”

उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता:
अंशु तिवारी, अनुभव शर्मा, अभय जायसवाल, विक्की ठाकुर, अखिल सिन्हा, सुनील कुमार, ऋषि कुमार, आदित्य कुमार, पीयूष पांडेय, पीयूष सिंह, जयेश राठौर,आर्यन कुमार, दीपू सिंह, आरिफ अंसारी, सिद्धांत कुमार, गणेश कुमार,सिंटू मुखर्जी, तथा बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे,

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment