Breaking News

घाटशिला में इतने ही राउंड की गिनती के बाद होगा साफ—कौन जीतेगा चुनाव!

Share This News

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का फैसला अब बस एक दिन दूर है। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मतगणना के लिए जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में लिया गया है। यहां रखी गई EVM मशीनें तीन-स्तर की सुरक्षा और लगातार CCTV निगरानी में सील बंद हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी और वोटों की गणना 20 चरणों में की जाएगी। इसके लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं। मतदान 11 नवंबर को हुआ था, जिसमें 74.63% वोट पड़े, और खास बात यह रही कि महिलाओं की मतदान में हिस्सेदारी पुरुषों से अधिक रही।

इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार असली टक्कर भाजपा और झामुमो के बीच रह सकती है।
अब सभी की नज़रें शुक्रवार पर टिकी हुई हैं, जब यह साफ होगा कि घाटशिला की राजनीतिक दिशा किस ओर मुड़ेगी और अगली पारी किसके नाम लिखी जाएगी।

Leave a comment