Breaking News

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने आयोजित किया दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर

Share This News

असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद के सहयोग से विद्यार्थियों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण

झरिया (JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे “हर बच्चा खास है” अभियान के तहत बाल जागरूकता सप्ताह (10 से 20 नवम्बर 2025) के अवसर पर गुरुवार, 13 नवम्बर को मारवाड़ी विद्यालय, झरिया परिसर में एक विशेष दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर लाभ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद के जिला सचिव अनिल खेमका और विद्यालय के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगरिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। दोनों अतिथियों ने बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए मंच की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं।

असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद की टीम में शामिल डॉ. ज़फर रसीद, काउंसलर शीला नारायण, नर्स किरण कुमारी व जुलीटा सारस तथा सहयोगी महेश ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। डॉक्टरों ने छात्रों को दंत स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार ग्रहण करने और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

शिविर के संयोजक मयंक केजरीवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य विद्यार्थियों में छोटी उम्र से ही स्वास्थ्य अनुशासन की समझ विकसित करना है। उन्होंने असर्फी हॉस्पिटल की चिकित्सक टीम और विद्यालय प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव साँवन्तिया, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, सक्रिय सदस्या पूनम शर्मा, विद्यालय सचिव महेश जालुका, और सदस्य अमित भुसानिया उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार रावणी तथा शिक्षकों ने भी स्वयं जांच करवाई और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रशासन ने आयोजन की हर व्यवस्था में मंच का सहयोग किया।

शाखा प्रतिनिधियों ने बताया कि बाल जागरूकता सप्ताह के दौरान मंच द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी विविध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, ताकि उन्हें समग्र विकास के अवसर प्राप्त हों।

Leave a comment