पलामू में मैन्स-क्रेशर मालिक से रंगदारी दोस्ती का मामला
पलामू में मानस और क्रशर जासूस से रंगदारी दोस्ती के मामले की जांच अब किशोर निरोधी दस्ता (एटीएस) करेगी। जांच में पुरातत्वविद् सुजीत सिन्हा गैंग के शामिल होने की बात सामने आई है। इससे संबंधित 28 नवंबर को शहर थाना में डा
.
50 लाख रुपये की छूट थी रंगदारी
नावाटोली निवासी शशिकांत गुप्ता का चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो में क्रशर प्लांट है। मृतक शशिकांत को 6047062452 नंबर से मैसेज कर दीपक सिंह नामक व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। साथ ही काम चलन तक हर महीने एक लाख रुपये देने की बात कही गई थी। टेलीकॉम में कहा गया था कि हर हाल में यह डिक्री पूरा नहीं हुआ तो अंजाम बुरा होगा। मैसेज करने वाले ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या और डकैती करने की धमकी दी थी।
पुलिस की जांच में सुजीत सिन्हा का नाम आया
दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो मामले में निबंधता सुजीत सिन्हा की भूमिका सामने आई। इसके अलावा हो सकता है कि इसके ऊपर सुजीत मार्केट सिन्हा गैंग द्वारा छतरपुर, पीपरा, नौडीहा और हरिहरगंज के माइंस और क्रशर मिस्त्रियों को स्थापित किया गया हो। इस व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को खतरनाक फोन और मैसेज कर रंगदारी की मांग की गई है।