धनबाद, 29 दिसंबर 2024: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छह होनहार छात्र-छात्राओं ने नवंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सीए परीक्षा पास करना बेहद कठिन कार्य है। यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और त्याग का परिणाम है। उन्होंने कहा, “ऐसे विद्यार्थी विद्यालय, परिवार, और समाज को गौरवान्वित करते हैं और अपने राज्य व देश का नाम रोशन करते हैं।”
उत्तीर्ण छात्रों के नाम:आकांक्षा पटवारी, सुरुचि अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, प्रशांत, आयुष खेड़िया और शिवम कुमार।इनकी सफलता पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रुइया, और कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई दी।
इस अवसर पर उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित और छंदा बनर्जी ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय ने इन छात्रों की उपलब्धि को मेहनत, समर्पण और अनुशासन का आदर्श उदाहरण बताया। यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।