आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और RIL के बीच शूटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर समझौता…

Share This News

भारतीय सेना की मिशन ओलंपिक्स विंग को मिला कॉर्पोरेट सहयोग, AMU महू और रिलायंस फाउंडेशन के बीच ऐतिहासिक समझौता

मुंबई (MUMBAI): भारतीय सेना की मिशन ओलंपिक्स विंग के अंतर्गत कार्यरत प्रतिष्ठित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU), महू ने निशानेबाजी खेल को नई दिशा देने के उद्देश्य से रिलायंस फाउंडेशन (RF) के साथ अपनी पहली बड़ी कॉर्पोरेट साझेदारी की है।

इस समझौते के तहत रिलायंस फाउंडेशन 14 चयनित सैन्य निशानेबाज़ों का सहयोग करेगी, जो वर्तमान में एएमयू में प्रशिक्षणरत हैं। इनमें पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके संदीप सिंह और सेना की पहली महिला सुबेदार प्रीति रजक भी शामिल हैं।

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने कहा कि सेना के साथ हाथ मिलाना उनके संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा—
“यह केवल एक MoU नहीं, बल्कि भारतीय खेलों को नई ऊँचाई तक पहुँचाने का साझा प्रयास है। हम ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में काम करेंगे, जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करें।”

नीता अंबानी ने भारतीय सेना द्वारा तैयार किए गए दिग्गज खिलाड़ियों—
कर्नल राजवर्धन राठौर से लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा—
का उल्लेख करते हुए कहा कि सेना ने हमेशा भारतीय खेल जगत को शीर्ष स्तर की प्रतिभाएं दी हैं।

इस साझेदारी के माध्यम से खिलाड़ियों को—
✅ स्कॉलरशिप
✅ आधुनिक कोचिंग
✅ स्पोर्ट्स साइंस सपोर्ट
✅ अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के अवसर
✅ उच्चस्तरीय शूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर

जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि भारत 2028 और 2032 ओलंपिक के लिए अधिक मज़बूत खिलाड़ियों की टीम तैयार कर सके।

Leave a comment