झारखंड कैडर की 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में पहुंचकर प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में अपना कार्यभार विधिवत संभाल लिया। झारखंड के पुलिस इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी महिला आईपीएस अधिकारी को राज्य पुलिस के सर्वोच्च पद का दायित्व सौंपा गया है। कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं।
पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में नई प्रभारी डीजीपी ने अपनी कार्य-योजना स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएँ होंगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा रणनीतियों को और मजबूत किया जाएगा तथा राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना भी उनकी अहम जिम्मेदारियों में रहेगा।
कार्यभार ग्रहण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मियों तथा शुभचिंतकों ने तदाशा मिश्रा को बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएँ दीं।
