Breaking News

धनबाद में 29 दिसंबर को चौकीदार नियुक्ति परीक्षा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त प्रतिबंध

Share This News

धनबाद, 28 दिसंबर 2024: जिले में चौकीदार पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 29 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 11 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी अजीत कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित-:एडीएम पीयूष सिन्हा ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स लेकर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और सही समय पर वितरण व पुनः संग्रहण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

कदाचार पर सख्ती-:सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और चेहरे का सही मिलान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने समय पर प्रश्न पत्र पहुंचाने और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

तैयारियों की जांच-:अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा शनिवार शाम तक ले लिया जाए। इसके अलावा, परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट को कक्षों का भ्रमण कर निगरानी रखने के लिए कहा गया।

प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित-:बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा सहित सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश:1. मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित है।2. एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।3. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।

प्रशासन ने परीक्षार्थियों से नियमों का पालन करने और परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की है।

Leave a comment