धनबाद, 27 दिसंबर 2024: धनबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से धनबाद में हाल में हुई तीन आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है। एसआईटी टीम ने केंदुआडीह, कतरास, और धनबाद के बरटांड में छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन पिस्तौल, 16 जिंदा गोलियां, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बाइक और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अपराधी धनबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और स्थान1. राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह, और सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू: केंदुआडीह के शिमलाबहाल ब्रिज के पास से गिरफ्तार।2. गणेश गुप्ता और करण सिंह: कतरास के निश्चितपुर रेलवे साइडिंग के पास से मोटरसाइकिल पर भागने के दौरान गिरफ्तार।3. प्रिवेश कुमार सिंह: धनबाद बस स्टैंड से गिरफ्तार।
खुलासा किए गए आपराधिक मामले
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने प्रिंस खान के निर्देश पर हाल की तीन घटनाओं को अंजाम दिया:बरवाअड्डा (कुर्मीडीह): सीमेंट व्यापारी चेतन महतो पर फायरिंग।तेतुलमारी: रेलवे साइडिंग में फायरिंग।बलियापुर: मार्शलिंग यार्ड में मजदूर पर गोलीबारी।
गिरोह का मास्टरमाइंड
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य आरोपी गणेश गुप्ता है, जो कतरास का निवासी है। उसने प्रिंस खान के निर्देश पर शूटरों और अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर घटनाओं को अंजाम दिलवाया।
एसएसपी का बयान
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा, “प्रिंस खान दुबई में बैठकर फोन के जरिए धनबाद में आपराधिक गतिविधियां संचालित करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन धनबाद पुलिस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।”
पुलिस की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास और फंडिंग के स्रोतों की भी जांच कर रही है।