धनबाद मंडल में गहन सफाई अभियान के साथ-साथ यात्रियों के साथ “अमृत संवाद” भी किया गया |

Share This News

धनबाद: 22.10.25

आज दिनांक 22.10.25 को Special Campaign 5.0 के तहत धनबाद मंडल में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कुछ स्टेशनों पर यात्रियों के साथ “अमृत संवाद” भी किया गया, जिसमें यात्रियों को रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे रेल सेवा संबंधी सुझाव भी प्राप्त किए गए।

मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)

Leave a comment