Breaking News

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव: रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी शाम

Share This News

धनबाद, 24 दिसंबर 2024: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और बहनों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक डॉ. सुकुमार मिश्रा ने छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा, “बच्चों के चरित्र निर्माण में समाज, संस्थान और परिवार की भूमिका अहम है। कठिन परिश्रम से सफलता की राह बनती है, और यह आने वाले भविष्य की नींव है।”

विशेष अतिथियों का योगदान-::कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री डॉ. राम अवतार नरसरिया ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड का गौरव है। यह संस्थान न केवल छात्रों की शिक्षा बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर जोर देता है।” विद्यालय के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तुलस्यान ने विद्यालय की भारतीय संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित रखने की विशेषता पर प्रकाश डाला।

रंगारंग प्रस्तुतियां और पुरस्कार-::मंच संचालन अनुष्का सरखेल, रिचा कुमारी, और अन्य छात्राओं ने किया। मंगलाचरण, समूह नृत्य, राजस्थानी नृत्य, हिंदी और अंग्रेजी नाटक, शिव स्तोत्र, और भोजपुरी लोक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। अंशु कुमारी ने इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया, और नाज माजिद ने बीपीएससी में 198वीं रैंक प्राप्त की।

सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन-::कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, मंत्री संजीव अग्रवाल, सह मंत्री दीपक रुइया, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार साझा किए। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने अतिथियों का परिचय कराया और विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। लगभग 3000 अभिभावकों और छात्रों की उपस्थिति ने इस उत्सव को सफल बनाया। मंचासीन अतिथियों और सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a comment