धनबाद, 24 दिसंबर 2024: धनसार थाना क्षेत्र के मनइटांड की रहने वाली 36 वर्षीय गृहिणी प्रीति अग्रवाल ने स्थानीय पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रीति ने धनसार थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि 19 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पैसे न देने पर जान से मारने और “खोपड़ी खोल देने” की धमकी दी गई।
पीड़िता ने जताई अनहोनी की आशंका-::मीडिया से बात करते हुए प्रीति ने कहा कि धनबाद में हाल की घटनाओं को देखते हुए उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद वे भयभीत हैं और किसी अप्रिय घटना के होने का डर सता रहा है।
पुलिस जांच में जुटी-::पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धमकी भरे व्हाट्सएप नंबर की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह नंबर साइबर अपराध से जुड़े लोगों का हो सकता है। पुलिस ने पीड़िता को सलाह दी है कि वे अपना फोन बंद रखें और सतर्क रहें।
प्रिंस खान के गुर्गों का नया रूप या साइबर क्राइम?-::यह मामला धनबाद में बढ़ते अपराध और साइबर अपराध के बीच तालमेल का संकेत देता है। पिछले दिनों धनबाद में दर्जनों व्यापारियों को धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज मिले हैं, जिनमें से अधिकतर साइबर अपराध से जुड़े पाए गए। सवाल उठता है कि क्या प्रिंस खान के गुर्गे महिलाओं को धमकाकर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रहे हैं, या “मेजर” नाम का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी जनता को परेशान कर रहे हैं।
पुलिस पर भरोसा और जल्द कार्रवाई की मांग-::प्रीति अग्रवाल ने प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। धनबाद में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं।