Breaking News

दंपत्ति हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार | हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार: पैसे के विवाद में पति-पत्नी की हत्या, सिक्का बरामदगी – चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) समाचार

Share This News

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और चक्रधरपुर में निर्मल एक्का और उनकी पत्नी मोनिका की हत्या ड्रग्स के लेन-देन में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

.

दो दिन पहले चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के उटुटुआ गांव से एक सिर कटी की मौत हो गई थी। वहीं, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आचु गांव में एक महिला का शव बरामद किया गया। जांच के बाद मृतकों की पहचान नामांकित निवासी सेना से सेवानिवृत्त निर्मल एक्का और पत्नी मोनिका के रूप में हुई। पुलिस ने फोन और बातचीत के आधार पर तीन बदमाशों को पकड़ा। साथ ही हत्या में सहायक उपकरण और कार भी जब्त की गई।

ओल्ड रामराय से सेंट्रल जेल में हुई थी दोस्ती

चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पति-पत्नी की हत्या में मुख्य आरोपी रामराय सुरीन हत्याकांड में पति-पत्नी की हत्या का दोषी था। वहीं पर जेल में गार्ड के रूप में स्टेलर निर्मल एक्का से दोस्ती हो गई थी।

इस दौरान रामराय से निर्मल पैसे लेते रहे और करीब पांच लाख रुपये चुका दिए गए। इसके बाद रामराय सुरीन ने अपने पैसे वापस मांगे तो बेरोजगार निर्मल एक्का ने अपनी कार दे दी। पिछले 17 दिसंबर को कार वापस लेने वो चाईबासा आया था। वहीं, योजना बनाकर रामराय सुरीन ने अपने दो दोस्तों बुधन सवैया और मंगता सुरीन के साथ मिलकर पति-पत्नी की हत्या कर दी।

Leave a comment