धनबाद में कुहासा छाया, मौसम ने बदला रंग
शुक्रवार की सुबह धनबाद में मौसम का रंग ही कुछ अलग नजर आया। शहरवासियों ने सुहाने मौसम का खूब लुत्फ उठाया। जहाँ एक ओर पूरे राज्य में लगातार बारिश से लोग परेशान हैं, वहीं आज मौसम ने भी अपना मिज़ाज बदल दिया। सुबह लगभग चार बजे से ही कोयलांचल के अधिकांश इलाकों में घना कुहासा छा गया। नेशनल हाईवे पर तो हालात ऐसे रहे कि दस कदम दूर तक देख पाना भी मुश्किल हो गया। हालांकि, इस मौसम ने पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने वालों का मज़ा दोगुना कर दिया। ठंडी हवा और धुंध की चादर ने उनके दिन की शुरुआत को और भी खुशनुमा बना दिया
