बोकारो पुलिस ने चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में एक बड़े लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार और चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है।
शाम करीब 6:50 बजे WB09 0454 नंबर की एक सफेद मारुति सुजुकी कार को रोकने की कोशिश की गई। कार में सवार दो युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान शंकर कुमार दास और मुकेश यादव के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान मुकेश यादव से एक रिवॉल्वर, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। वहीं शंकर कुमार दास से 12 इंच लंबा धारदार भुजाली और एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों से लूटपाट की योजना बना रहे थे।
गहन पूछताछ के दौरान शंकर कुमार दास ने एक और खुलासा किया। उसने बताया कि उसके साथियों उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, छोटु विश्वकर्मा और राजेश करमाली ने मिलकर 22 जुलाई 2025 को मदनपुर गाँव से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। इस ट्रैक्टर को बाद में प्रमोद साव नामक कबाड़ी को बेच दिया गया। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुकेश यादव, शंकर कुमार दास, दिलीप महतो, उमेश दास, राजेश करमाली और प्रमोद साव शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन सभी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ चोरी, रंगदारी, डकैती और हथियारबंद हमले के कई मामले दर्ज हैं।
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर सिंह ने किया। उनके साथ चन्द्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार और बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह भी मौजूद रहे।
पुलिस ने बरामदगी में एक रिवॉल्वर, एक जिंदा गोली, एक धारदार हथियार, तीन मोबाइल फोन, चोरी की मारुति कार और ट्रैक्टर शामिल होने की पुष्टि की।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट