Breaking News

स्वच्छता पखवाड़ा 2025: स्वच्छता ही सेवाथीम : स्वच्छता की भागेदारी (स्वच्छोत्सव)

Share This News

जिला : धनबाद , दिनांक : 17/09/2025, स्थान : धनबाद स्टेशन: आज दिनांक 17/09/2025 को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा( दिनांक 17/09/2025 से दिनांक 02/10/2025 ) के प्रथम दिन, “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का शुभारम्भ धनबाद मंडल के “मंडल रेल प्रबंधक महोदय” के द्वारा किया गया l इस प्रक्रम में सर्वप्रथम, मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नेतृत्व में, मंडल रेल कार्यालय में , पूर्वान्ह 10:00 बजे, मंडल रेल प्रबंधक महोदय, सभी शाखा पदाधिकारीगण, कर्मचारियों एवं स्काउट एण्ड गाइड के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता शपथ ली | इसी क्रम में, अपरान्ह 04:00 बजे, धनबाद स्टेशन के पोर्टिको क्षेत्र, धनबाद(प्लेटफार्म संख्या-01) पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्काउट एण्ड गाइड के स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसकी थीम ” स्वच्छता की भागेदारी” के तहत कचरे का निष्पादन एवं डस्ट्बिन का प्रयोग के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता को अपने “स्वभाव” व “संस्कार” में सम्मिलित करने तथा “जिम्मेदारी” का निर्वहन करते हुए “भागीदारी” करने हेतु प्रेरित किया गयाl इसी अनुरूप, धनबाद मंडल के करीब 150 स्टेशनो, कोचिंग डिपो और रेलवे के अन्य परिसरों में भी वर्क शॉप और प्रशिक्षण के कार्यकर्मों का आयोजन किया गया, जिसके तहत स्वच्छता शपथ के अलावा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया, साथ ही साथ, वर्क शॉप और प्रशिक्षण के माध्यम से ऑन बोर्ड स्टाफ को स्वच्छता ही सेवा के ध्येय को समझाया गया ताकि वे ट्रेन में सवार यात्रियों को भी जागरूक करें और ट्रेन की स्वच्छता को बनाए रखने में भारतीय रेल के इस अभियान में अपना योगदान दे सकें 

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment