मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में 15.09.2025 से 26.09.2025 तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है | राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है, इसी क्रम आज दिनांक 16.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद के मैथिलीशरण गुप्त हिंदी पुस्तकालय में हिंदी निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई | इस प्रतियोगिता में कुल 36 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |
इन प्रतियोगिताओं में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). उल्लेखनीय है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 26.09.2025 को राजभाषा पखवाड़ा-2025 पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा|
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
