Breaking News

नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक संपन्न

Share This News

नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में आज नगर स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” की तैयारियों की समीक्षा करना था। बताया कि यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसका लक्ष्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

अभियान के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, कैंसर और टीबी की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, टीकाकरण, पोषण परामर्श, योग एवं प्रकृति परीक्षण जैसी सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। साथ ही आभा आईडी और पीएम-जय नामांकन जैसी डिजिटल सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत पूरे देश में एक लाख से अधिक शिविर लगाए जाने की योजना है।

बैठक में पिछले तीन महीनों की ओपीडी सेवाओं की समीक्षा की गई और सेवा गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया गया। एनसीडी पोर्टल की प्रगति पर भी चर्चा हुई और समय पर डेटा अपडेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि सभी अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक में परिवार नियोजन सेवाएँ शीघ्र ही प्रारंभ की जाएंगी।

बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, श्री सनी कुमार, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. गायत्री, बाघमारा, झरिया और धनबाद के सीडीपीओ, धनबाद, झरिया एवं बाघमारा के एमओआईसी, सभी अर्बन पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर्स, श्री बिनय कुमार यादव, श्री गौतम कुमार, श्री रमेश कुमार, पीएसआई इंडिया के श्री प्रेम कुमार, श्री रुपेश कुमार, श्री लालदेव, सिटी मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment