उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर आज समाहरणालय के सभागार में अनुकंपा के आधार पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुंडी, अंचल अधिकारी एगारकुंड, झरिया एवं धनबाद तथा जन शिकायत कोषांग विभाग में नियुक्त निम्न वर्गीय लिपिकों को उनकी हिन्दी टाइपिंग जांच के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर पोइंट, इंगलिश टाइपिंग के ज्ञान की जांच के साथ प्रशिक्षण दिया गया।
इसके बाद 19 सितंबर को उनके लिए राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में हिंदी टाइपिंग जांच की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर श्री अमित कुमार सिंह, स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक श्री जितेन्द्र प्रसाद रजवार, लिपिक श्री सचिन कुमार रजक, श्री रिजवान अंसारी तथा अनुकंपा पर नियुक्त निम्न वर्गीय मौजूद थे।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
