सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) के मध्य अमृत भारत ट्रेन का परिचालनदिनांक 15.09.2025 को सहरसा से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप में

Share This News

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 15.09.2025 को सहरसा और छेहरटा के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा ।

दिनांक 15.09.2025 सोमवार को गाड़ी सं. 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा से 15.30 बजे खुलकर 16.00 बजे सुपौल, 16.40 बजे सरायगढ़, 17.15 बजे निर्मली, 18.05 बजे झंझारपुर, 18.35 बजे सकरी, 19.25 बजे सिहो, 20.45 बजे सीतामढ़ी, 22.25 बजे रक्सौल, 23.35 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17.09.25 बुधवार को 02.00 बजे छेहरटा पहुंचेगी ।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment