धनबाद जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के न्यू सिकलाईन कॉलोनी में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तूफान लाल की पुत्री पूजा कुमारी (17) ने अपने घर में फाँसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पूजा कुमारी का विवाह आगामी 24 नवंबर को बोकारो जिले के जारंगडीह स्थित खेतको गांव निवासी सागर कुमार से तय हुआ था। इसी बीच किसी युवक द्वारा ससुराल पक्ष में उसके खिलाफ बातें कहे जाने की चर्चा हुई, जिसके बाद शादी टूट गई। इस बात से पूजा गहरे मानसिक तनाव में थी।
परिजनों ने बताया कि शादी टूटने के बाद वह दो दिनों से बेहद व्यथित थी। बुधवार शाम उसकी मां काम पर जा रही थी, तब पूजा ने कहा कि “मुझे नींद आ रही है, दरवाजा बाहर से बंद कर देना।” इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। मां के लौटने पर घटना का पता चला।
सूचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, मुखिया प्रतिनिधि रवि सिंह और समाजसेवी टी. बाबू मौके पर पहुंचे। वहीं, हरिहरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतका के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में काम कर परिवार चलाती हैं। पूजा दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ी थी। इस वर्ष उसने बिशप रॉकी हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी और आगे की पढ़ाई को लेकर सपने देख रही थी। उसकी असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट