झारखंड सरकार की पहल पर आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Share This News

झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू के तहत अब झारखंड के 12वीं पास छात्रों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है। समझौते के तहत जून में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई के बीच हुए एमओयू के तहत अब झारखंड राज्य के 12वीं पास छात्रों को एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक्ड बेस्ड प्रोग्राम ‘टेक बी’ के लिए एमओयू हुआ है।

इसके तहत JAC बोर्ड के सभी संकाय (PCM, PCB, Arts, Commerce) में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएँ Career Councelling-cum- Online Test में भाग लेंगे।

CBSE बोर्ड द्वारा सभी संकाय में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ अपने Career Councelling-cum-Online Test में भाग लेंगे।

छात्र-छात्राएँ अपने साथ आधार कार्ड, कक्षा 10वीं एवं 12वीं का अंक प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे। छात्र-छात्राएँ के पास यदि Android Mobile Phone उपलब्ध हो तो साथ लाना सुनिश्चित करेंगे।

चयनित विद्यार्थियों को छह महीने की ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर करनी होगी, और इसके बाद छह महीने का इंटर्नशिप नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर में से किसी एक स्थान पर होगा। इंटर्नशिप के दौरान, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उन्हें एचसीएल टीसीएस द्वारा नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ साथ ही, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अवसर भी मिलेंगे। एचसीएल टेक बी में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उच्च शिक्षा निम्नलिखित विश्वविद्यालयों से दी जाती है:

  1. IIT Guwahati
  2. ⁠BITS Pilani
  3. ⁠IIIT Kottyam
  4. ⁠IIM Sirmaur
  5. ⁠Amity University
  6. ⁠Shastra University, Tamilnadu

Career Councelling-cum- Online Test का अयोजन निम्नांकित केन्द्र पर दिनांक 13.09.2025 को निर्धारित है:-

Ground Floor, ACIC IIT (ISM) Foundation, 12H(Institute Innovation Hub), Building, Entry From Gate No. 2, IIT (ISM) Campus, Dhanbad.

छात्र-छात्राएं कैंप स्थल पर सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक पहुंचकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज:-

फोन-वैद्य ई-मेल आईडी के साथ

आधार कार्ड

10वीं का अंक प्रमाण पत्र

12वीं का अंक प्रमाण पत्र

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंकः- https://

registrations.hcltechbee.co m/

संपर्क करें:-

अभिषेक गर्ग – 7992345302

अभिषेक कुमार- 99052 52292

राजा कुणाल – 9123117130

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment