धनबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगातार आज भी चार पहिया वाहनों पर लगे कले फिल्म को उतारने का अभियान चलाया गया इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार वाहनों को रोककर जांच करते भी दिखे जिन वाहनों में कल फिल्म लगा पाया गया । उनको उतारने के साथ-साथ फाइन भी वसुला गया यहां तक की झामुमो के एक वरीय नेता के पुत्र को भी फाइन भरना पड़ा इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वरिय पुलिस अधिक्षक के आदेश पर लगातार धनबाद में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत काले फिल्म वाले वाहनों की जांच की जा रही है और उनके शीशे से फिल्म उतारा जा रहा है साथी सीट बेल्ट डिजाइनिंग नम्बर प्लेट की जांच के साथ-साथ दोपहिया वाहन में डबल हेलमेट नहीं पहनने वालों पर भी फाइन लिया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट