धनबाद।लगातार हो रही बारिश के चलते रिक्शा चालकों के लिए प्रतिदिन अपनी आजीविका कमाना बेहद मुश्किल हो गया था,क्योंकि वे सवारी ले जाने में असमर्थ थे। इस समस्या के समाधान के लिए युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह समाजसेवी दिलीप सिंह ने आगे बढ़कर रिक्शा चालकों को बरसाती उपलब्ध करवाई।इसके बाद, रिक्शा चालक दोबारा सड़क पर निकल सके,और उनकी चेहरे पर खुशियां साफ दिख रही थी।दिलीप सिंह ने कहा कि रिक्शा चालकों की मेहनत उनकी जीविका का आधार है। बारिश के दौरान उनकी कठिनाई को देखते हुए बरसाती उपलब्ध कराना हमारी एक छोटी सी कोशिश है। युवा संघर्ष मोर्चा आगे भी रिक्शा चालकों की सहायता करता रहेगा। धनबाद में रिक्शा चालकों को बरसाती या छाता (कमल) देने का अभियान युवा संघर्ष मोर्चा आगे भी जारी रखेगा
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट