जिले के पुलिस तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से धनबाद एसएसपी श्री प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों/ओपी में रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना परिसर से लेकर कार्यालय कक्ष और पुलिस केंद्र मे साफ-सफाई की गई।
अभियान के तहत सभी अभिलेखों और सीरिस्ता को व्यवस्थित ढंग से संजोया गया ताकि आवश्यक दस्तावेजों एवं कागजी कार्रवाई में किसी तरह की असुविधा न हो। थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि सभी कागजातों को अद्यतन रखें और उन्हें श्रेणीवार सुरक्षित रखा जाए।
एसएसपी महोदय ने स्पष्ट किया कि स्वच्छ एवं व्यवस्थित थाना ही सुशासन और कुशल पुलिसिंग का प्रतीक होता है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई न केवल कार्य संस्कृति में सुधार लाती है, बल्कि व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास भी मजबूत करती है।
इस विशेष सफाई अभियान के तहत जिले के सभी थाना, ओपी, पुलिस केंद्र, सभी कार्यालय, पदाधिकारियों के आवासीय परिसर में साफ सफाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ रिकॉर्ड रूम में रखे पुराने अभिलेखों को भी क्रमवार तरीके से सुरक्षित किया। वहीं, थाना स्तर पर कर्मचारियों को नियमित रूप से स्वच्छता का पालन करने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत नियमित रूप से सफाई कार्य चलाया जा रहा है।
कुसुम न्यूज से कुमार की रिपोर्ट

